विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने लगाया निशुल्क नेत्र शिविर
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 1 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में जमदग्नि पब्लिक स्कूल में हंस फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक को की नेत्र की जांच की गई साथ ही साथ आसपास के गांव पिपली, नगला खीताब, बसेड़ा, आदि लोगों ने इस शिविरका लाभ उठाया शिविर में 290 से ज्यादा लोगों ने अपनी नेत्रों का परीक्षण कराया आसपास के गांव के लोगों ने जमदग्नि पब्लिक स्कूल की इस निशुल्क नेत्र शिविर को लोगो ने खुले दिल से सराहना की जमदग्नि पब्लिक स्कूल का यह निशुल्क नेत्र शिविर हम लोगों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ है जिसमें जम्दग्नि पब्लिक स्कूल ने निशुल्क दवाई चश्मा और मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कराया आसपास के लोगों में इस कार्यक्रम को बहुत ही सम्मान दिया और स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी को धन्यवाद दिया और साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमित ठाकुर का भी दिल से धन्यवाद दिया जिनके परिश्रम से यह आयोजित किया गया इस मौके पर अध्यापक रितिक शर्मा मनीषा, सोनाली जोशी,सार्थक ठाकुर, रूबी, वीरेंद्र राजेश शर्मा आदि का अहम योगदान रहा।