जमदग्नि पब्लिक स्कूल की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। लक्सर के जमदग्नि पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने आज लक्सर से हर की पौड़ी जाकर मां गंगा की स्वच्छता का प्रोग्राम चलाया जिसमें बच्चों ने मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए आज हर की पौड़ी जाकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जिसमें बच्चों ने मां गंगा से कपड़े कूड़ा करकट अखंडित मूर्तियों को बाहर निकाल फेका उसके पश्चात बच्चों ने मां गंगा की निर्मलता को बनाए रखने के लिए प्रतिज्ञा ली हम मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए आज यह प्रण लेते हैं कि ना तो हम मां गंगा में कूड़ा कर कर डालेंगे और ना दूसरे व्यक्ति को इसे गंदा करने देंगे स्वयंसेवकों ने मानो तो गंगा मां है ना मानो तो बहता पानी हर-हर गंगे जय जय गंगे नाम के स्लोगन दिए इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जमदग्नि जी भी मौजूद रहे उन्होंने बच्चों के इस कार्यक्रम की खुले दिल से प्रशंसा की और स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी ने बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमित ठाकुर ने बच्चों को मां गंगा को निर्मल बनाने के इस प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा की इस मौके पर श्रेया लक्षित भाटी लक्ष्मी ईशा रानी तनु चौहान वंशिका ठाकुर वंशिका पवार सौम्या तिवारी सौम्या आदि छात्र छात्राओं का अभिन्न योगदान रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापक रितिक शर्मा सोनाली जोशी सार्थक ठाकुर मनीष नेगी राजेश शर्मा आदि लोगों का अभिन्न योगदान रहा।