*गायत्री संगीत क्लासेज और लयकार संगीत पाठशाला द्वारा विश्व संगीत दिवस का आयोजन*
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गितेश अनेजा
छोटे - छोटे बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना व भजन और गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीत गुरु सुनील मुखर्जी , करुणा चौहान व अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ° श्यामल सरकार व शिल्पी सरकार के द्वारा द्वीप प्रज्वलन किया गया!
कार्यक्रम में संगीत गुरु सुनील मुखर्जी द्वारा बच्चो को संगीत का महत्व बताया और बच्चो को आर्शीवाद दिया। डॉ°श्यामल सरकार द्वारा संगीत और योग दिवस के विषय में बताया। करुणा चौहान जी ने छोटे-छोटे बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
गायत्री संगीत क्लासेज से उमा तनेजा और लयकार संगीत पाठशाला से हितेश कुमार ने मुख्य अतिथि रूप में आए हुए मेहमान का आभार व्यक्त किया।