उत्तराखंड जल सस्थान संविदा श्रमिक संघ संगठन का सातवें दिन भारी धरना जारी
उत्तराखंड जल सस्थान संविदा श्रमिक संघ संगठन का सातवें दिन भारी धरना जारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।उत्तराखंड जल सस्थान संविदा श्रमिक संघ संगठन कुमाऊं/ गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा मुख्य महा प्रबंधक मुख्यालय उत्तराखंड जल सस्थान जल भवन बी ब्लॉक नेहरू कॉलोनी देहरादून मे धरना प्रदर्शन का सातवां दिन भी जारी रहा जिसमे संगठन द्वारा आउटसोर्ष (ठेकेदारी प्रथा)के माध्यम से कार्यरत शर्मिंको कि विभाग/शाशन प्रशासन से अपनी मांगे जैसे नियमितीकरण/अन्य आउट सोर्स ऐजेंसीयों के माध्यम से विभाग मे समायोजित किया जाय परन्तु विभागीय उच्चधिकारियो द्वारा सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी उचित जवाब संगठन को नहीं दिया ततपश्चात आज संगठन के 3 सदस्य मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय जल भवन नेहरू कॉलोनी देहरादून मे कार्मिक अनसन पर भी बैठे तथा विभागीय अधिकारियो की बुद्धि सुद्धि के लिए हवन भी किया गया। यदि इसके पश्चात भी हमारी मांगे नहीं मानी गयी विभागीय अधिकारियो द्वारा तो संगठन मजबूर होकर अग्रिम निर्णय लेने जैसे अपने परिवार को धरना स्थल पर बिठा कर तालाबंदी करेगा , कार्यबहिस्कार, सचिवालय घेराव जैसी स्थिति के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी विभाग कि होंगी।