एक बार फिर एएचटीयू हरिद्वार ने लौटाई एक परिवार की खुशियां
एक बार फिर एएचटीयू हरिद्वार ने लौटाई एक परिवार की खुशियां
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी प्रदीप बिष्ट के कुशल नेतृत्व में जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा 04 अगस्त को एक बालक ( काल्पनिक नाम:–सूरज पुत्र स्व: उमेश राय उम्र 12वर्ष हाल निवासी विजय कॉलोनी यमुनानगर हरियाणा । मूल निवासी मोहनपुर कीमुनपुर मधुबन जिला मुजफ्फरपुर बिहार) को रेस्क्यू किया था जो कि अपने घर यमुनानगर से बिना बताए हरिद्वार आ गया था जो कि लावारिस हालत में घूम रहा था।बालक की काउंसलिंग एवं बताए गए पते के अनुसार टीम ने बालक के परिजनों की तलाश की गई अन्ततः बालक के परिजन मिल ही गए। बालक की माताजी खुशबू देवी द्वारा बताया गया कि बालक के पिताजी का काफी समय पहले देहान्त हो चुका है। मैं स्वयं ही यमुनानगर में प्लाई फैक्ट्री में काम करके अपने बच्चो का पालन पोषण करती हूं। मेरा बेटा सूरज किसी के साथ बिना बताए कहीं चला गया था जिसको हमने काफी तलाश किया परन्तु हर जगह से निराशा ही हाथ लगी लेकिन जब हरिद्वार से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा मालूम हुआ कि हमारा बालक हरिद्वार है तब जाकर हमारी जान में जान आई।05/08/24 को बालक की माताजी खुशबू देवी पत्नी स्व उमेश निवासी उपरोक्त व बालक सूरज को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर बालक और बालक की माताजी की उचित काउंसलिंग की गई। और बाद आवश्यक/ विधिक कार्यवाही के बालक सूरज को उसकी माताजी की सुपुर्दगी में दिया गया। बाल कल्याण समिति टीम अंजना सैनी (अध्यक्षा), मंजू अग्रवाल,नीलम मेहता ,नौमान साबिर ,सोमा देवी।बालक की माता ने जाते जाते जनपद हरिद्वार की उत्तराखंड पुलिस व उच्चाधिकारियों की काफ़ी प्रसंशा की। टीम: हेका0 राकेश कुमार , म0हे0का0 हेमलता पाल , का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, मका0 गीता शामिल रहे।