मसूरी देहरादून परिवहन विभाग की बसे संचालित किये जाने की मांग
मसूरी देहरादून परिवहन विभाग की बसे संचालित किये जाने की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
हरिद्वार। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में उत्तराखंड परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पूजा केहड़ा से मुलाकात कर मसूरी देहरादून बस संचालन किये जाने को लेकर विभिन्न सुझाव देकर जल्द बसों के संचालन करने की मांग की। बता दे किमसूरी देहरादून मार्ग गलोगी धार के पास सडक क्षतिग्रस्त होने के बाद बडे वाहनों के प्रतिबंध होने के बाद मसूरी देहरादून उत्तराखंड बस सेवा का ंसंचालन बंद हो गया है जिससे लोगो को मसूरी देहरादून आवाजाही में भारी परेषानी हो रही है। संचालित कराने की मांग की व कहा कि बसें न चलने से दैनिक यात्रियों, स्कूली बच्चों व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी में रोड टूट जाने के कारण प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है । जिससे आम यात्रियों, स्कूली बच्चों व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही परिवहन विभाग को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है।। उन्होने मसूरी देहरादून बस सेवा पूर्व की भांति संचालित की जाए, बड़ी बस नहीं आ सकती तो छोटी बसों का संचालन किया जाए, अगर छोटी बसें उपलब्ध नहीं है तो क्षतिग्रस्त रास्ते के दोनो ओर से बसों का संचालित किया जाये। बसों का समय प्रातः छह बजे से रात्रि दस बजे तक किया जाये, व मसूरी देहरादून वाया बार्लोगंज झडीपानी के लिए कम से कम दिन में तीन बार बस सेवाएं संचालित किया जाय। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक पूजा केहडा ने कहा कि मसूरी देहरादून बस सेवा आगामी 48 घंटे के अंदर शुरू कर दी जायेगी व रोड खुलने पर माह के अंत तक बसे मसूरी देहरादून वाया झडीपानी से आएगी और जायेगी। इस अवसर पर परिवहन निगम में अधिकारी वरुण सब्बरवाल, राजकुमार वैद्य, एसोसिएशन उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल मौजूद रहे।