यूनाइटेड क्लब, सेंट जार्ज कालेज (बी) व सेंट जार्ज (ए) ने जीते मैच
यूनाइटेड क्लब, सेंट जार्ज कालेज (बी) व सेंट जार्ज (ए) ने जीते मैच
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मंसूरी।सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली जा रही 51वाँ ‘द’ सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप जैकी इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत सातवें दिन कुल तीन मैच खेले गए। जिसमें यूनाइटेड क्लब, सेंट जार्ज कालेज (बी) व सेंट जार्ज (ए) ने अपने मैच जीते।सेंट जार्ज कॉलेज के मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब व मसूरी ब्वायज स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें यूनाइटेड क्लब ने मसूरी ब्वाइज को 3-0 से हराया वहीं दूसरा मैच सेंट जार्ज बी टीम व केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया जिसमें सेंट जार्ज बी टीम ने केंद्रीय विद्यालय को 3-1 से हराया वहीं तीसरा मैच सेंट जार्ज ए टीम व दून वैली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सेंट जार्ज ने दून वैली पब्लिक स्कूल को 6-0 हराकर प्रतियोगिता में बनाए रखा। प्रतियोगिता पुष्कर गुंसाई, सीएम भट्ट, देवाशीष कश्यप, अनीश क्षेत्री, मिलन क्षेत्री व अभिरुचि गुरुंग ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलनाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस व स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।