मसूरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल किये जाने को लेकर पालिका में आयोजित हुई कार्यशाला
मसूरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल किये जाने को लेकर पालिका में आयोजित हुई कार्यशाला
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मंसूरी।नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा प्रशासक महोदय डा दीपक सैनी की अध्यक्षता में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बल्क वेस्ट जेनरेटर के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण के एक्सपर्ट रजत भण्डारी द्वारा बल्क वेस्ट जेनरेटर से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं डोर टू डोर कलेक्शन व सोर्स सेग्रीगेशन को शत प्रतिशत करने के लिए प्रेजेंटेशन दिखाई गई, मसूरी आई0डी0एच0 में स्थित एम0आर0एफ0 सेंटर व बायो मेथेन प्लांट के बारे में जानकारी दी गई साथ ही सर्विस लेवल प्रोग्रेस, खुले में शौच, गार्बेज फ्री सिटी एवं आर.आर.आर सेंटर आदि के बारे में बताया गया। । इस मौके पर संजय अग्रवाल (अध्यक्ष होटल एसोसिएशन), उषा चौधरी (पूर्व अध्यापिका), आशीष गोयल (होटल विष्णु पैलेस) मनोरंजन त्रिपाठी (रिटायर्ड आईजी बीएसएफ) को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के ब्रांड एंबेसडर के रूप मे चुना गया। अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त बल्क वेस्ट जेनरेटर को गीले कूड़े के निस्तारण हेतु एम0आर0एफ0 सेंटर चला रही कम्पनी नोवेस्ट एनवायरमेंटल सॉल्यूशन के साथ सामंजस्य बैठाने हेतु कहा गया।
उसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी द्वारा अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बल्क वेस्ट जेनरेटर को बताया गया जिसके अंतर्गत एक लॉग बुक तैयार करने, बायो मेडिकल वेस्ट को अलग करने, डस्टबिन को अलग अलग श्रेणी मे रखने एवं मसूरी के सभी स्कूलों के साथ कार्यशाला आयोजित करने हेतु आदेशित किया गया। एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि प्रदेश में नगर पालिकाओं में मसूरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य रखा गया है जबकि पिछले साल मसूरी नगर पालिका ने दूसरा स्थान हासिल किया था। वह इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेगे। उन्होंने कहा कि मसूरी में बल्क वेस्ट जनरेटर्स के साथ कार्यशाला आयोजित की गई वह किस तरह से अपने वेस्ट का निस्तारण के साथ उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुडे। शहर हमारा है जिसके स्वच्छता के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होने कहा कि पालिका द्वारा सभी वर्गो के लिये कार्यशाला का आयोजन कर कूडा प्रबंधन और साफ सफाई के लिये जागरूक किया जा रहा है कार्यालय में प्रशासक महोदय डॉ0 दीपक सैनी, अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान, सफाई निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, स्वच्छ सर्वेक्षण के एक्सपर्ट रजत भंडारी एक्सपर्ट पारस खत्री, आशीष गोयल (होटल विष्णु पैलेस), इयान चौहान (वाइनबर्ग एलन स्कूल), सचिन ( वेवर्ली स्कूल), अनिल जुयाल, दिनेश जोशी व संजय (क्लब महिन्द्रा), मनोरंजन त्रिपाठी (पूर्व आई0जी0 लंढौर कैंट), संजय अग्रवाल (अध्यक्ष होटल एसोसिएशन), विजय गुरुंग (जे0पी0 होटल), नोवेस्ट एनवायरनमेंट सोल्यूशन से संदीप यादव, कीन से अशोक कुमार एवं जितेंद्र सिंह रावत, हिलदारी की टीम एवं पालिका के सुपरवाइजर उपस्थित थे।