पॉड कार परियोजना रोक पर मुख्यमंत्री और मदन कौशिक बधाई के पात्र-सुनील सेठी
पॉड कार परियोजना रोक पर मुख्यमंत्री और मदन कौशिक बधाई के पात्र-सुनील सेठी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।कॉरिडोर पर राजनीति न करे राजनीतिक दल व्यापारियों का इस्तेमाल कर नगर निगम चुनाव की न रखे नीव।कोरिडोर पर भी मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री से मिलकर किसी भी प्रकार की तोड़ फोड़ का न होने का व्यापारियों को दिया है आश्वासन और अगर भविष्य में कोरिडोर के नाम पर व्यापारियों का कोई अहित होता है तो महानगर व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ हर स्तर तक करेगा संघर्ष। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज बैठक कर कोरिडोर योजना के नाम पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया सुनील सेठी ने कहा कि भविष्य के नगर निगम चुनाव को देखते हुए कांग्रेस व्यापारियों के नाम पर राजनीति करने के लिए सड़को पर उतर रही है जबकि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार धामी जी से मिलकर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था की कोई तोड़ फोड़ कोरिडोर के नाम पर शहर में नही की जाएगी साथ ही हरिद्वार को हेरिटेज सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिससे किसी भी व्यापारी का अहित न हो और महानगर व्यापार मंडल द्वारा भी हरिद्वार सांसद से व्यापारी वार्ता में इस विषय पर चर्चा हुई है कि कोरिडोर पर व्यापारिहितो का ध्यान रखा जाए। राज्य सरकार द्वारा आज व्यापारियों के संघर्ष को देखते हुए पॉड कार योजना पर भी रोक लगा व्यापारियों की भावनाओ का सम्मान किया है जिसके लिए हरिद्वार में महानगर व्यापार मंडल द्वारा खुशी जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला कर संघर्ष जीत की बधाई दी एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से लेकर सांसद मुख्यमंत्री का आभार जताया क्योंकि उन्होंने जन भावनाओं के सम्मान का आश्वासन व्यापारियों को दिया था जिसके फलस्वरूप आज इस योजना पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि पॉड कार योजना की तरह अगर भविष्य में कोरिडोर के नाम पर कोई अहित योजना व्यापारियों के लिए आती है तो सबसे पहले महानगर व्यापार मंडल संघर्ष को खड़ा मिलेगा और मुख्यमंत्री से लेकर विधायक सांसद से वार्ता को सबसे पहले व्यापारियों के साथ तैयार रहेगा किसी भी रूप में व्यापारियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा लेकिन कोई भी पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए व्यापारियों का इस्तेमाल न करे सरकार के आश्वासन के बाद कांग्रेस का ये आंदोलन सिर्फ नगर निगम चुनाव से संबंधित है जिसमे महानगर व्यापार मंडल शामिल नही होगा। और जल्द ही पॉड कार योजना पर व्यापारियों का साथ देने पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं मुख्यमंत्री धामी जी का महानगर व्यापार मंडल सम्मान करेगा। बैठक में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, सोनू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, संजय धीमान, राजा सिंह,दिनेश शर्मा, भूदेव शर्मा , अनिल कोरी, एस एन तिवारी उपस्थित रहे।