इनर व्हील क्लब हरिद्वार ने अधिस्थापन और तीज उत्सव का किया सामूहिक आयोजन
इनर व्हील क्लब हरिद्वार ने अधिस्थापन और तीज उत्सव का किया सामूहिक आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।इनर व्हील हरिद्वार जो की महिलाओं का समाज की सेवा को संपर्मित एक समूह है ,ने मनाया सावन तीज का उत्सव और नए साल की टीम की नियुक्ति कर क्लब के नए वर्ष की विधिवत शुरुवात की.... क्लब की 2023_24 की अध्यक्ष विनीता गोनियाल ने नव अध्यक्ष रूचिता सक्सेना को 2024_25 के लिए कार्य भार सौंपा।इस आयोजन की मुख्य अतिथि रही डिस्ट्रिक्ट 308 की चेयरमैन सुजाता आहूजा और उत्तराखंड महिला आयोग कि सदस्य कमला जोशी जी। पूर्व अध्यक्ष विनीता गोनियल ने संस्था द्वारा गत वर्ष किए कार्यों की रूपरेखा सब के सामने रखी जिसमे कार्ड सेवा,वृक्षारोपण,डिस्ट्रिक्ट जेल प्रोजेक्ट,ब्लड डोनेशन कैंप ,शिक्षा,महिला विकास के छेत्र के काम मुख्य रूप से थे। रुचिता सक्सेना ने पद ग्रहण कर समाज की सेवा के इसी क्रम को आगे जारी रखने का विश्वास दिलाया अथवा आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में सभी को अवगत कराया।सभी मेंबर्स ने नृत्य,गायन अथवा गेम्स खेल तीज के उत्सव को उत्साह के साथ खुशियों से मनाया।सावन की तीज को मानने के लिए सावन का झूला और नई चूड़ियों को पहनने की व्यवस्था भी क्लब ने सभी के लिए की थी। इस आयोजन में वाइस प्रेसिडेंट मोनिका अरोरा, सेक्रेटरी मंजू वत्स,एडिटर नीति गर्ग, ट्रेसर प्रियंका पांडे, आईएसओ मोनिका मोदी,ग्रीटिंग्स ऑफिसर विभा गर्ग,गीता गोनियॉल,कनुप्रिया मिश्रा,प्रतिभा राय, डाक्टर अन्नू लूथरा,डॉक्टर विनीता कुमार,इतिश्री सुबुधि, अनु जैन,सीमा चोपड़ा,दीपाली शर्मा,सीमा गुप्ता,नैना गुप्ता,कुसुम देवांगन,रुपिकका,नेहा आदि उपस्थित रही।