शार्ट सर्किट से घर में लगी आग में फंसे 9 लोगों को फायर यूनिट ने बाहर निकाला
हन्नी कथूरिया/हितेश चौहान
हरिद्वार। बहादराबाद के शिव मंदिर रामलीला मैदान स्थिति रामदत्त भारद्वाज शास्त्री के घर में आज सुबह सार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें घर के सभी सदस्य दूसरी मंजिल में फंस गए l आग की सूचना मायापुर फायर यूनिट को फोन द्वारा दी गई, सूचना पर मायापुर से एक फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची, आग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, घर के सदस्य दूसरी मंजिल पर फंसे थे l फायर यूनिट ने सूझ बूझ के साथ ऊपरी मंजिल पर जाने का रास्ता साफ किया ओर सभी सदस्यों को बाहर निकला, जिस कारण कोई जन हानि नहीं हुई।आग से घर का सभी सामान जल कर राख हो गया। फायर यूनिट ने उमेश दत्त शर्मा पुत्र रामदत्त भरद्वाज, रश्मि शर्मा पत्नी उमेश, रामदत्त भारद्वाज़, लोकेश शर्मा पुत्र रामदत्त, कोमल शर्मा पत्नी लोकेश शर्मा, शांतनु शर्मा, यशस्वी, अंशी, शाश्वत को बाहर निकाल कर जन हानि होने से बचा लिया।
फायर यूनिट में लीडिंग फायरमैन भगवती प्रसाद, फायर सर्विस चालक राहुल शर्मा, फायर मैंन संतोष कंडेरी, संदीप जोशी, फायर वूमेन हिमानी रोथान मौज़ूद रहे।