पौड़ी पुलिस गांव गांव जाकर बुजुर्ग व गरीब व्यक्तियों से मिलकर उनकी कुशलता पूछकर व राशन वितरित कर निभा रही मानवता का फर्ज
पौड़ी पुलिस गांव गांव जाकर बुजुर्ग व गरीब व्यक्तियों से मिलकर उनकी कुशलता पूछकर व राशन वितरित कर निभा रही मानवता का फर्ज
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्ग दंपतियों व जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव सहायता करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा थाने के दूरस्थ गांव में जाकर बुजुर्ग,गरीब व असहाय लोगों को राशन (आटा,चावल,तेल,मसाले आदि) वितरित किए गए साथ ही किसी भी प्रकार की मदद हेतु अपने मोबाइल नंबर भी बुजुर्गों को दिए गए। जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा गांव गांव में जाकर बुजुर्गों से कुशलता पूछने का अभियान लगातार जारी है।