ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई संपन्न
ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
नारसन/हरिद्वार। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिब्बरहेरी के संयोजन से ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक विद्यालय चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। चयन प्रतियोगिता में राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज गुरुकुल, राजीव नवोदय विद्यालय शिकारपुर, विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिबरहेरी के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिबहेरी के प्रधानाचार्य भारत वीर सिंह मलिक ने किया अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी।
ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन पवन राणा ने बताया ब्लॉक स्तरीय नारसन से चयनित खिलाड़ी अंडर 14 बालक वर्ग मे अनिरुद्ध कुमार, रचित, आर्य, मयंक निराला, कार्तिक चौहान , संयम राणा, अमन वर्मा तथा तेजस अंडर 17 बालक वर्ग में आरव चौधरी, किशोर , मयंक पवार, आशु आशु, वैभव चौहान, वंश , ध्रुव , शौर्य, तथा शिवांश जिला स्तर पर आयोजित माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिताशर्मा अकैडमी बहादराबाद में प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता में संजीव राणा, प्रशांत राठी, मनीष काकरान, विवेक राठी, रजत,सौरभ कुमार, अनु, प्रीति सैनी, कुशलजीत, अरविंद चौधरी तथा आलोक द्विवेदी ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता संपन्न कराई।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत वीर सिंह मलिक ने सहयोगियों तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।