राजकीय महाविद्यालय, भूपतवाला मे नवनियुक्त प्राचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण
राजकीय महाविद्यालय, भूपतवाला मे नवनियुक्त प्राचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।राजकीय महाविद्यालय, भूपतवाला, हरिद्वार में प्रो० डॉ० संजीव मल्होत्रा ने महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने नए प्राचार्य का गर्मजोशी से स्वागत किया।प्रो० डॉ० संजीव मल्होत्रा के आगमन पर महाविद्यालय परिवार ने उनका अभिनंदन किया और उनकी अगुवाई में संस्थान की उन्नति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। पूर्व प्राचार्य डॉ० युवराज के कुशल नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, उन्होंने नए प्राचार्य को शुभकामनाएं दीं।प्रो० डॉ० संजीव मल्होत्रा ने प्रभार ग्रहण करने के पश्चात अपने संबोधन में महाविद्यालय की शैक्षिक प्रगति और छात्र हितों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के अपने संकल्प को दोहराया ।