मवाधार - चामक रोड बनने से इस क्षेत्र के 40 गांव को मिलेगा लाभ: त्रिलोचन प्रसाद भट्ट
मवाधार - चामक रोड बनने से इस क्षेत्र के 40 गांव को मिलेगा लाभ: त्रिलोचन प्रसाद भट्ट
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मानेंद्र कुमार पप्पू
रुद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि, तल्ला नागपुर क्षेत्र के मवाधार नामक तोक से ग्राम पंचायत चामक तक दो किलोमीटर रोड का मामला कई सालों से लटका पड़ा है, केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायक शैला रानी रावत के प्रयासों से इस रोड कटिंग का प्रस्ताव बना था, भाजपा मंडल सतेराखाल चोपता के मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में, एक शीर्ष टोली व ग्राम सभा चामक के वरिष्ठ जन, मातृ शक्तियों ने लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग कार्यालय में जाकर इस सड़क निर्माण संबंधी कार्यों की जानकारी ली, क्षेत्र के सभी लोगों ने कहा मवाधार से चामक तक. दो किलोमीटर रोड कटिंग का निर्माण कार्य राज्य सेक्टर से लागू हो रखा है, वन विभाग को पेड़ कटान का 52 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं, और 42 लाख रोड का कटिंग का लोक निर्माण विभाग के पास आया है, पर अभी तक रोड कटिंग का काम शुरू नहीं किया गया है, क्षेत्रीय जन् मुद्दों को उठाने वाले त्रिलोचन प्रसाद भट्ट ने विभाग को बताया, अगर मवाधार से चामक लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरू होता है तो इस सड़क बनने से सीधे चालीस गांवों को लाभ मिलेगा, कोटगि मैं जैसे नर्सिंग कॉलेज जाने वाले इस क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं को आम जनमानस को आने-जाने में आसानी होगी, लोक निर्माण विभाग के एक्शन इंद्रजीत बॉस ने क्षेत्रीय और ग्रामीणों को आश्वासन दिया, इस रोड कटिंग निर्माण कार्य शुरू होने से गांव में कुछ लोगों को आपत्ति हो रही थी अभी चामक गांव में पंचायत बैठक बुलाकर इस आपत्ति को दूर कर दिया गया है बरसात खत्म होते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद मवाधार से चामक लिंक रोड कटिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगाइस शुभ अवसर पर रामेश्वर सेमवाल, सुनीता सेमवाल, सरिता सेमवाल, राकेश रावत, सर्वेश्वर चमोला, हरि सिंह राणा, ग्राम बोरा की वन सरपंच बसंती देवी, गंभीर सिंह नेगी, दिनेश सेमवाल, शंभू प्रसाद, राकेश चमोला, देवेंद्र सिंह, तृलोचनी देवी,, आदि सभी क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।