सामाजिक पूंजी के संवाहक डॉ.लोकेश सलुजा
सामाजिक पूंजी के संवाहक डॉ.लोकेश सलुजा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीक्षेत्र श्रीनगर में विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा अपने कार्यो से आमजन में लोकप्रियता हासिल करने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ.लोकेश सलूजा का अभिनन्दन व धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात रहे डॉ.सलूजा पिछले चौदह सालों संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में अपनी सेवाएं दे रहे थे,हाल ही में डॉक्टर सलूजा का स्थानांतरण जिला अस्पताल ऋषिकेश में हो गया है। इस अवसर पर उपस्थित समुदाय ने उनके डाक्टर के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में उनकी उत्कृष्ट भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञात किया। आयोजन में गुरूद्वारा कमेटी श्रीनगर गढ़वाल के प्रबन्धन हरविंदर सिंह लक्की,उमा घिल्डियाल,गंगा असनोडा थपलियाल,श्रीकृष्ण उनियाल,प्रदीप अणथ्वाल,महेश गिरि,डॉ.रचित गर्ग,डॉ.दिगपाल दत्त,अंकित उछोली,कैलाश पुण्डीर,कुंज बिहारी सकलानी,संतोष पोखरियाल,राबिन असवाल,गौतम मैठाणी,अजय सेमवाल,प्रियंका खत्री,राहुल ने अपने शब्दों से उनके कार्यों को याद किया। सभी वक्ताओं ने बात रखते हुए कहा कि व्यक्ति प्राय: आज के अर्थ पूर्ण और भौतिक युग में धन अर्जन के फेर में एक महत्वपूर्ण चीज जो कि सामाजिक पूंजी है,को नहीं कमा पाता है,लेकिन डॉक्टर सलूजा इसके अपवाद रहे और उन्होंने नर सेवा को ही नारायण सेवा मान अपनी सेवाएं जरूरतमंदो को प्रदान की और संस्थान में इस तरह के मैत्रीपूर्ण वातावरण का निर्माण किया कि नए आने वाले चिकित्सक भी उस वातावरण का हिस्सा बनते रहे जो कालांतर में उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर की कार्य संस्कृति में तब्दील हो गया। अपने सम्बोधन में डॉ.लोकेश ने अपनी यादों को साझा करते हुए श्रीक्षेत्र श्रीनगर के लोगों के प्रेम व आशीर्वाद को अपने जीवन की अमूल्य निधि बताया,उन्होंने कहा मैंने सच्चे अर्थों में देवभूमि की महत्ता को समझा जहां हर किसी से मुझे स्नेह व प्यार मिला,मैंने भी प्रयास किया कि मैं अपने प्राप्त संस्कारों से श्रीक्षेत्र श्रीनगर के लोगों की सेवा करूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप अणथ्वाल व संचालन अंकित उछोली ने किया।कार्यक्रम के संयोजक महेश गिरि ने सभी की उपस्थिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मां धारी व भगवान् कटकेश्वर महादेव से सलुजा व उनके परिवार की मंगलमय कामना की।