AHTU हरिद्वार ने नेपाल से भटककर आए बालक को किया परिवार के सुपुर्द
AHTU हरिद्वार ने नेपाल से भटककर आए बालक को किया परिवार के सुपुर्द
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी के कुशल नेतृत्व मेंआज का दिन उस बच्चे के लिए खुशियां लेकर आया जो लगभग एक माह से अपने परिजनों की राह देख रहा था।राजकीय बाल गृह रोशनाबाद जनपद हरिद्वार में लगभग एक माह से संरक्षण प्राप्त कर रहे बालक शिवम् उम्र 12 वर्ष (नेपाली मूल) पुत्र दुर्गा बहादुर तामंग(माता का नाम फूल देवी तमंग)की ÀHTU हरिद्वार के आरक्षी मुकेश कुमार द्वारा काउंसलिंग की गई और उसके परिजनों के बारे में जानकारी ली गई तो। उसने बताया कि वह नेपाल के गांव दोती का रहने वाला है। इस बालक द्वारा दी गई जानकारी एवं फोटो को नेपाल की PRC नामक सामाजिक संस्था की अध्यक्षा मनीषा से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बालक द्वारा बताए गए पते को प्राथमिकता के आधार पर खोजने का प्रयास किया गया। अन्ततः उनके द्वारा बालक के परिजनों से बात हो गई और फोटो देखते ही उन्होंने अपने बच्चे को पहचान लिया। उन्होंने बताया कि हमारा बच्चा एक माह से बिना बताए कहीं चला गया था जिसको हमने काफी तलाश किया परन्तु इसका कोई पता नही चल पाया। हमारे बेटे का नाम सुभाष हैं घर पर इसे शिवम भी कहते है। बालक के माता – पिता बीमार रहते हैं इसलिए उन्होंने अपनी सहमति से बालक के मामा (रंजीत तमांग पुत्र तीर्थ तमांग निवासी वार्ड नंबर 10 दोती गांव थाना चैनपुर जिला शंका सभा नेपाल) को बालक को लेने हेतु हरिद्वार भेजा हैं।03/09/2024 को AHTU टीम बालक उपरोक्त के परिजनों को लेकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालक उपरोक्त व उसको लेने आए इसके मामा (परिजनों) की काउंसलिंग की गई और आवश्यक विधिक कार्यवाही कर बालक को उसके परिजनों(मामा रंजीत निवासी उपरोक्त)के सकुशल सुपुर्द किया गया।बाल कल्याण समिति टीम:– अंजना सैनी अध्यक्ष, सदस्य मंजू अग्रवाल, सदस्य सोमा देवी, सदस्य नीलम मेहता, सदस्य नौमान साबिर।इस प्रकार उत्तराखंड पुलिस जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नेपाली मूल के परिवार को उसके खोए बालक को सुपुर्द कर लौटाई उनके चेहरे की मुस्कान।बालक के परिजनों द्वारा जाते जाते उत्तराखंड पुलिस व उच्चाधिकारियों की काफ़ी प्रशंशा भी की गई।इस बालक को उसके परिवार से मिलाने में नेपाल की PRC नाम की सामाजिक संस्था का बहुत सहयोग रहा है। टीम म0उ0नि0 राखी रावत , हेका0 राकेश कुमार, म0 हेका0 बिनीता सेमवाल , का0 मुकेश कुमार ,का0 दीपक चन्द,म0का0 गीता शामिल रहे।