एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा गुरुजी बन स्कूली बच्चों को पढ़ाया कानूनी शिक्षा का पाठ
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा गुरुजी बन स्कूली बच्चों को पढ़ाया कानूनी शिक्षा का पाठ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी के कुशल नेतृत्व मेंइसी क्रम में आज दिनांक 03/09/2024 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा शिवडेल पब्लिक स्कूल जुगजीतपुर कनखल हरिद्वार में एक कार्यशला का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से छात्र छात्राओ को मानव तस्करी/साईबर क्राइम/यातायत सम्बन्धी जानकारी देकर जागरूक किया गया।यूनिट से महिला हेड कांस्टेबल बिनीता सेमवाल द्वारा मानव तस्करी को परिभाषित करते हुए उसके कारण/उपाय को समझाते हुए जागरूक किया गया साथ ही महिला सम्बन्धी अपराध एवं समाधान तथा उत्तराखंड पुलिस एप,गौरा शक्ति एप से संबंधित जानकारी बालिकाओं को देकर जागरुक किया गया।दूसरी तरफ यूनिट से कांस्टेबल मुकेश कुमार व दीपक चन्द द्वारा छात्र/छात्राओं को साईबर क्राइम के बारे मे विस्तृत रूप से बताया कि हमको अपनी कोई भी जानकारी किसी अंजान से शेयर ना करे। ऑनलाइन ठगी करने वाले हमारे साथ भिन्न भिन्न प्रकार के लालच देकर हमसे हमारी गोपनीय जानकारी लेने का प्रयास करते है जो हमे आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते है। हम अगर शिक्षित और सतर्क है तो हर चुनौती का सामना कर सकते हैं मोबाइल पर किसी अनजान लिंक को/फेसबुक रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करे और ना ही अपना OTP किसी से शेयर करें।टीम द्वारा छात्र/छात्राओ को यातायत के संबंध जानकारी दी गई कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने और यातायात के नियमों का पालन करे । साथ ही नशाखोरी के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि आज का युवा कल का हमारे राष्ट्र का भविष्य है। अगर हमारा वर्तमान सुरक्षित रहेगा तो भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।।क्योंकि किसी राष्ट्र का युवा रीड की हड्डी के समान होता है हम सबकी जिम्मेदारी बनती हैं कि हम स्वय और अपने समाज/राष्ट्र को नशे के इस जहर से बचाये।टीम द्वारा छात्रों को डायल 112/1098/1930 के सम्बंध में भी समझाते हुए जागरूक किया कि अगर हमारे साथ कोई घटना होती हैं तो हम 112 या अन्य जरूरी नंबर डायल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।।इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल, विपिन मलिक, विनीत मिश्रा,अध्यापिका संदीपा ,अनुराधा आदि शिक्षकगण भी मौजूद रहे ओर बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की जागरूक गोष्ठी के माध्यम से बच्चो को जागरूक करते रहे।टीम म0उ0नि0 राखी रावत, हेका0 राकेश कुमार, म0 हेका0 बिनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार , का0 दीपक चन्द, म0का0 गीता शामिल रहे ।