वन पर्यावरण राज्य मंत्री से लखनऊ मे मिले बिजनौर के सामाजिक कार्यकर्ता
वन पर्यावरण राज्य मंत्री से लखनऊ मे मिले बिजनौर के सामाजिक कार्यकर्ता
(गुलदार मुक्त बिजनौर बनाने का मिला ठोस अश्वासन)
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सतीश कुमार वर्मा
नांगल सोती।पिछले कई महीनो से बिजनौर में गुलदार ने कई मजदूर एवं किसानों को अपना निवाला बना लिया हैl हर रोज नई-नई घटना सुनने को मिलती हैl इन सभी समस्याओं को उनके सम्मुख रखने के लिए और उनके स्थाई समाधान के लिए जिले से सामाजिक कार्यकर्ता एवम भट्टा स्वामी विजय सिंह, राहुल राणा, धीरज राणा आज उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री पर्यावरण एवं प्रदूषण मंत्री कृष्ण पाल मलिक से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलेl जिसमें उन्होंने जिला बिजनौर को गुलदार से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध कियाl जिले का किसान ना तो खेत पर काम कर पा रहा है और ना ही मजदूर खेतों पर जा पा रहे हैंl मंत्री जी द्वारा ठोस आश्वासन मिलने पर इन सभी लोगों ने दिल से आभार जताया l