भाजपा जिला सदस्यता अभियान कार्यक्रम श्रीनगर से हुआ प्रारंभ
भाजपा जिला सदस्यता अभियान कार्यक्रम श्रीनगर से हुआ प्रारंभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी का सदस्य अभियान कार्यक्रम प्रत्येक जिले में प्रारंभ हो गया है इसी के तहत पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी आज एक निजी होटल में प्रदेश के महामंत्री आदित्य कोठारी ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक डॉ.धन सिंह रावत को प्रथम सदस्य बनाया प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने प्रेस करते हुए कहा कि सभी लोगों को नए सिरे से भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने हेतु नमो ऐप के माध्यम से 8800 002024 पर मिस कॉल करके क्यूआर कोड से और ऑफलाइन से भी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया जा सकता है आदित्य कोठारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जो भी 100 सदस्य बनाएगा वही सक्रिय सदस्य माना जाएगा और उस व्यक्ति को ही संगठन में पद दिया जाएगा इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा से 31 हजार सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा डॉ.रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में श्रीनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जितना मतदान हुआ है उतने सदस्य बनाने का प्रयास किया जाएगा डॉ.रावत ने बताया कि श्रीनगर में 25 बूथ हैं और प्रत्येक बूथों से दो-दो सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य बूथ अध्यक्षों को मंडल अध्यक्ष के माध्यम से दिया गया है जिसमें प्रत्येक मोर्चे के अध्यक्ष भी इसमें सहयोग करेंगे भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम के जिला संयोजक संपत रावत ने कहा कि पौड़ी जिले की तीनों विधानसभा में सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए एक टीम बनाई गई है जिसमें संयोजक और सदस्य बनाए गए हैं सभी को भारतीय जनता पार्टी का अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए कहा गया है जिससे आगे निकाय और पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण,मैत्री प्रकाश,जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,वासुदेव कंडारी अध्यक्ष जिला व्यापार मंडल,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत,दिनेश असवाल अध्यक्ष श्रीनगर व्यापार मंडल,लखपत भंडारी,महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा कंडारी,प्रमिला भंडारी,संजय कुमार गुप्ता,जगमोहन नेगी,सौरभ पांडे,पंकज सती,आदि लोग मौजूद रहें।