डायट चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल का छात्र उत्कर्ष कार्यक्रम व टेबलेट वितरण समारोह
डायट चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल का छात्र उत्कर्ष कार्यक्रम व टेबलेट वितरण समारोह
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान चडीगांव पौड़ी गढ़वाल के द्वारा जनपद के कक्षा नौ के 50 बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.नारायण प्रसाद उनियाल प्रवक्ता ने अवगत कराया की जनपद के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से कक्षा 9 के 50 बच्चों का लिखित परीक्षा के आधार पर उच्च स्तर की कोचिंग के लिए चयन किया गया। इन बच्चों के लिए जनपद के 17 शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन 6 बजे से 7 बजे तक कक्षाएं हाईब्रिड मोड संचालित की जा रही है। इन कक्षाओं को संचालित करने में डीएलएड के प्रशिक्षु भी अपना योगदान दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में जो भी अध्ययन सामग्री प्रस्तुत की जाती है वह जनपद के अन्य बच्चों को भी प्रेषित की जाती है। ग्रीष्म कालीन के समय माह मई और जून में देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष चंदन सिंह घुघतियाल के सहयोग से कक्षाओं का संचालन किया गया। इसी दौरान नार्वे प्रवासी भारतीय वैज्ञानिक विष्णु एवं बेला तथा आध्या और अभिज्ञान के कनेक्टिंग टू रूट और हमारा प्रयास कार्यक्रम के सहयोग से बच्चों की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंक रावत राजकीय इंटर कॉलेज किमगड़ी विकासखंड पोखड़ा तथा द्वितीय स्थान पर आदित्य कंडवाल राजकीय इंटर कॉलेज गंगाभोगपुर विकासखंड यमकेश्वर रहे। आयोजन कर्ताओं ने इन बच्चों को लेवेनो टैबलेट प्रदान किया। इन टैबलेटों के साथ प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा दिनांक 4 सितंबर 2024 को प्रदान किया गया है। डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी डायट को एक्सीलेंस डायट बनाया जा रहा है । यहां शिक्षक प्रशिक्षणों की उच्च गुणवत्ता के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी। इसमें जनपद पौड़ी के अतिरिक्त रुद्रप्रयाग एवं चमोली की शिक्षक भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। पौडी डायट में विगत 3 साल में सरकार ने 3 करोड़ में अकादमिक भवन,2 करोड़ में बाउंड्री वॉल,एक खेल का मैदान,पेयजल के साथ-साथ वर्तमान में 4 करोड़ का प्रशिक्षण के लिए छात्रावास तैयार हो रहा है। डॉ.रावत ने कहा कि सरकार की मंशा प्रशिक्षण संस्थानों में संसाधनों से संपन्नता करनी है। अब शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह अपने कौशल का विकास कर छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करें। उनके द्वारा डायट चड़ीगांव के शैक्षिक उन्नयन के प्रयासों के लिए डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर की सराहना की गई। विशेष रूप से इस प्रकार के छात्र उत्कर्ष जैसे कार्ययोजना के लिए कार्यक्रम समन्वयक डॉ.नारायण प्रसाद उनियाल की प्रशंसा इसलिए भी जरूरी है कि उनके प्रयासों से ग्रीष्मकालीन समय के साथ प्रवासी भारतीयों को भी जोड़कर व टेबलेट प्रदान कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश के अन्य जनपद भी इसी प्रकार के नवाचारी कार्यक्रम अपने जनपदों में रखकर छात्रों का शैक्षिक उन्नयन करेंगे। डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने अवगत कराया कि संस्थान के द्वारा जनपद के पीएमश्री विद्यालयों में डॉ.नारायण प्रसाद उनियाल के प्रयासों से जनपद के कक्षा 11 छात्रों के लिए चीनी भाषा कार्यक्रम भी चल रहा है जिसमें दून विश्वविद्यालय का चीनी भाषा विभाग सहयोगी है। संस्थान के प्रवक्ता डॉ.महाबीर सिंह कलेठा,डॉ.प्रमोद कुमार नौडियाल व जितेंद्र सिंह राणा इन कार्यक्रमों में सहसमन्वयक हैं। इन नवाचारी कार्यक्रमों से जुड़े हुए सभी शिक्षकों की सराहना की गई। इसके अतिरिक्त डाइट पौड़ी में केमिस्ट्री एक्सीलेंस और विज्ञान एक्सीलेंस पर कार्य हो रहा है। जनपद के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के बच्चों पर उच्च परीक्षा परिणामों की तैयारी के लिए भी कार्य योजना के अनुरूप कार्य चल रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता विनय किमोठी,डॉ.नारायण प्रसाद उनियाल,प्रमोद कुमार नौडियाल व प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर व पुरस्कार प्राप्त करने वाले दोनों छात्र आदित्य व प्रियंक के साथ उनके प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ।