टीम पिन्टु भाई ब्लड डोनेट ग्रुप ने 35 युनिट रक्तदान किया
टीम पिन्टु भाई ब्लड डोनेट ग्रुप ने 35 युनिट रक्तदान किया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में टीम पिंटू भाई ब्लड डोनेट ग्रूप के सदस्यों ने रक्तदान शिविर आयोजित कर 35 युनिट रक्तदान किया है। बुधवार को सीएचसी जखोली में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। युवाओं ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कई भ्रांतियां है। इसके कारण वह रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं। रक्तदान शिविर में पति पत्नी और मां बेटी सहित कई लोग ऐसे थे जो कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खून से किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता है। रक्तदान करने वाले युवाओं ने आमजन से साल में दो-तीन बार रक्तदान करने का आह्वान किया। रक्तदान शिविर में डॉ.खुशपाल ने युवाओं की हौंसला अफजाई की। इस दौरान टीम पिन्टू भाई ब्लड डोनेट ग्रूप के संयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य व विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी ने ब्लड डोनेट करते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए किया प्रेरित किया है। उन्होंने कहा है कि वह पहले भी छात्र जीवन में आठ सालों तक गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में अध्ययन के दौरान भी जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करते थेे। इन्होंने किया रक्तदान शिविर में राजेन्द्र चौहान व सम्मा देवी (पति पत्नी),दिनेश्वरी देवी व प्रांजल चौहान (मां बेटा),आयोजक भूपेंद्र भण्डारी,डॉ.राधिका,डॉ.मौहम्मद कैफ,प्राचार्य कुलदीप सैंनी,मेहरबान नेगी,अनुराग शाह,ज्योति देवी,राहुल,दीपक त्रिवेदी,धीरज रावत,कमल चौहान,प्रियांशु भट्ट,जावेद,मुकेश,धनपाल कैंतुरा,शशि भूषण गौड़,सुशील रतूड़ी,प्रवीण शाह,बृजेश थपलियाल,प्रदीप कठैत,लकीता, शालिनी,ऋतीषा,दिव्या,संध्या,गौरव,शौर्यबंसल,राम नौटियाल,ऋतिक पंवार,मयंक रावत,आयुष नेगी,अमन रावत,अमित धिरवाण,पुनीत नौटियाल ने रक्तदान किया।