गन्ना वैज्ञानिको द्वारा बरकातपुर चीनी मिल क्षेत्र में फसल सुरक्षा हेतु भ्रमण
गन्ना वैज्ञानिको द्वारा बरकातपुर चीनी मिल क्षेत्र में फसल सुरक्षा हेतु भ्रमण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सतीश कुमार वर्मा
नजीबाबाद।जिला बिजनौर की बरकातपुर चीनी मिल के गेट ऐरिया सहित कई गांव हरचन्दपुर, महमसापुर, तिसौतरा, कामराजपुर, बहादरपुर जट्ट, कबूलपुर, गंजालपुर, फजलपुर आदि का दौरा गन्ना वैज्ञानिको द्वारा किया गया तथा मौके पर उपस्थित किसानों एवं स्टाफ को गन्ने से सम्बन्धित सभी बीमारियों के बारे में विस्तार से समझाया। गन्ने की फसल पर इस समय रेड रॉट का द्वितीय आपतन बहुत तेजी के साथ फैल रहा है इसके बचाव हेतु डा० सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रभावित थानो को निकालकर ब्लीचिंग पाउडर डलवाकर गड्ढा बन्द करने के बाद 4 किग्रा० ट्राईकोड्रमा का प्रयोग करने की सलाह दी है तथा इसके साथ ही एजोक्सीस्ट्रोविन नामक दवाई का 200 मिली० प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना आवश्यक बताया इसके साथ-साथ ही क्षेत्र में मिलीबग द्वारा प्रभावित भी काफी प्लाट दिखाई दिये व कुछ खेतो में पत्तीयों के पीलेपन का आपतन भी दिखाई दिया जिसके लिये डा० साहब द्वारा रूट बोर्रर या विल्ट की सम्भावना का होना बताया है। क्षेत्र में पोक्का वोईगं, चोटी बेधक का भी काफी प्रभाव दिखाई पड रहा है, क्षेत्र भ्रमण के बाद डा० सुरेन्द्र प्रताप सिंह वैज्ञानिक अधिकारी गन्ना शोध परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा गांव फजलपुर में एक कृषक गोष्ठी भी की गयी।इस अवसर पर गन्ना विकास निरीक्षक बरकातपुर संदीप चौधरी सहित चीनी मिल अधिकारी भी मौजूद रहे है।