गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय की शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के चुनाव संपन्न
आकर्षित वत्स
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन की आम सभा की बैठक प्रबन्ध अध्ययन संकाय के सभागार कक्ष में वरिष्ठ कर्मचारी आमअजोर की अध्यक्षता में आहुत हुई| बैठक में उपस्थित कर्मचारियों ने आम सहमति से वर्ष 2024-25 के लिए यूनियन के अध्यक्ष पद पर निर्वतमान अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री पद पर निर्वतमान महामंत्री नरेन्द्र मलिक को पुनः निर्वाचित घोषित किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि सदन में उन पर जो विश्वास जताया है इसके लिए वह उनके हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विगत सत्र में कर्मचारियों के सहयोग व समर्थन के चलते उन्होंने कर्मचारियों की लम्बित मांगों का विश्वविद्यालय प्रशासन से निस्तारण कराने की दिशा में जो कार्य कर सफलता प्राप्त की उसका श्रेय सदन के समस्त सदस्यों को जाता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिए उनका संघर्ष निरन्तर जारी रहेगा।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के. ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को विश्वविद्यालय के प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी मिलकर विश्वविद्यालय को उन्नति की ओर ले जाने की दिशा में अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर शत्रुघ्न झा, दीपक वर्मा, डा0 गौरवदीप सिंह भिण्डर, मनोज, सत्यदेव, ओमवीर, पर्मिला, शान्ता, शकुन्तला, मंजु बिष्ट, पारूल, राज राठौर, अजय, संजय कुमार, वेद प्रकाश थापा, वीरेन्द्र पटवाल, मदन मोहन सिंह, कृष्ण कुमार, सुशील रौतेला, संजय शर्मा, संजय पारे, राजीव गुप्ता, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, ललित सिंह नेगी, राजेश कुमार, डा0 पंकज कौशिक, समीर राणा, संजीव मिश्रा, ईसम सिंह, बलवन्त, अरूण पाल, मनोज, अनिरूद्ध यादव, उमाशंकर, जितेन्द्र नेगी, भारत सिंह, डा0 रोशन लाल, देवानन्द जोशी, कमल सिंह पुण्डीर, कुलदीप, अर्जुन सिंह, प्रवेश कुमार, राजकुमार, सूरत सिंह राणा, मुन्नालाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र तिवाड़ी ने किया।