राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन की बैठक में अभिकर्ताओं की समस्याओं पर हुई चर्चा
मनन ढिंगरा
ऋषिकेश/हरिद्वार। 4 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन के तत्वावधान में एक बैठक अभिकर्ताओं की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष के के सचदेवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में अभिकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अभिकर्ताओं और ऋषिकेश डाकघर अधिकारियों से मिलकर समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र ही विचार विमर्श किया जाएगा । बैठक में कुछ अभिकर्ताओं ने अपनी समस्या रखी । बैठक में अध्यक्ष के के सचदेवा ने उनकी समस्या के निराकरण के लिए कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर शीघ्र ही अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया है ।
बैठक में अभिकर्ता शशि नौटियाल की सुपुत्री स्वर्णा नौटियाल ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर एआरटीओ पद के लिए चयन होने पर संगठन की ओर से उसका फूलमाला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया । इसका श्रेय उसने अपने परिवारजन को दिया । और वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं । संगठन के सभी सदस्यों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई व शुभकामनाएं दी।
बैठक में संरक्षक अभिकर्ता के के सिंधी, नंदकिशोर अग्रवाल, शिवकुमार गौतम सहित अभिकर्ता अजय ब्रेजा, अजय कुमार गुप्ता, सुरेश चमोली, रविंद्र प्रकाश, हेमकिरण, एच एम लाल भटनागर, संगीता , गीता सचदेवा हंसराज मंदौलिया, सरोज जोशी, रेखा चौहान ,शशि नौटियाल, गोल्डी ब्रेजा, शशि मिश्रा व तमाम अभिकर्ता उपस्थित थे।