रानीपुर पुलिस ने दो मोबाइल झपटमार दबोचे
चंदन प्रकाश
हरिद्वार। थाना रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.09.2024 को गंगानगरी कालोनी में दो अज्ञात मो0सा0 सवार व्यक्तियो द्वारा वादिया पूजा पत्नी गिरीश कुमार सिंह नि0 ब्रह्मपुरी रावली महदूद का मोबाइल फोन वीवो को झपट्टा मारकर छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में वादिया पूजा उपरोक्त की तहरीर पर तत्काल रानीपुर पुलिस ने मु0अ0सं0 343/24 धारा 304(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण हेतु तत्काल रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, तथा कल दिनांक 03.09.2024 को दौराने चैकिंग एवं तलाश पुलिस टीम द्वारा गैस प्लान्ट स्थित यूकेलिप्टिस बाग से अभि0गण 1- गोविन्द पुत्र मुन्नु सिहं निवासी कस्बा कोठरा थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष हाल पता महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार व 2- राजा पुत्र नन्दू निवासी बेहडखडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर उम्र 19 वर्ष हाल निवासी डैंसो चौक सिडकुल हरिद्वार को स्प्लेण्डर मो0सा0 रंग काला UP20BZ0938 सहित गिरफ्तार कर अभि0गण के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन VIVO V2312 की बरामदगी की गयी । अभि0गण के विरूद्ध धारा- 317(2),3(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय में पेश किया गया है ।
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 मनोज नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
2. का0 111 संजय सिंह, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2. का0 1430 करम सिंह, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।