तीर्थ नगरी हरिद्वार में राधा अष्टमी के त्यौहार की रही धूम
तीर्थ नगरी हरिद्वार में राधा अष्टमी के त्यौहार की रही धूम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार। हरिद्वार शहर के साथ साथ समस्त भारत देश में राधा अष्टमी का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। हरिद्वार शहर में भी हर गली और मोहल्ले में राधा कृष्ण के प्रति लोगो की भक्ति और श्रद्धा देखने को मिली। हनुमानपुरम कॉलोनी में भी राधा अष्टमी का त्योहार बड़ी ही उमंग और शानदार तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के लोगों ने अपने प्यार और समर्पण का इज़हार किया। इस त्योहार को बहुत ही खूबसूरत तरीके से आयोजित किया।राधा अष्टमी के त्योहार को मनाने के पीछे का कारण यह बताया जाता है कि पौराणिक कथा के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्री राधा रानी का जन्म बरसाना में हुआ था। इसलिए इस दिन को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस खास पर्व का श्रीकृष्ण भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। राधा अष्टमी के लिए श्री राधा रानी के मंदिरों को बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है और राधा रानी की विशेष उपासना की जाती है।सनातन धर्म में राधा अष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्री राधा रानी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहताइस त्योहार में दीपाली शर्मा, सरिता राठी, शुरेश्ना सैनी, रंजना शर्मा, मधु सेंगर, डिंपल अग्रवाल, ममता सैनी, अभिलाषा सैनी, ओम कारी देवी, शुभांगी त्यागी, निर्मला मिश्रा , शालू त्यागी, और नीता चौरसिया आदि ने अपना योगदान दिया। यह त्योहार कॉलोनी में एकता और प्यार का प्रतीक है।