उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में लोक सूचना अधिकारियों को दो द्विवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में लोक सूचना अधिकारियों को दो द्विवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल/ रुचि डोलिया
हरिद्वार।डा०आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लोक सूचना अधिकारियों को दो द्विवसीय प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रशिक्षण में विभागों के अपीलीय अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा दीप जलाकर किया गया । समापन अवसर पर सीडीओ आकांक्षा कोंडे के निर्देशन में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार श्री के०एन०तिवारी एवं जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार श्री वेद प्रकाश जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा सूचना की लोक सूचना अधिकारियों और अपीलीय अधिकारियों को सभी योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की सूचनाओं को स्वतः प्रकट करते हुए जनमानस हेतु सुगमता एवं सरलता से सूचना उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना समयबद्धता के साथ दी जाए। उतनी ही सूचना उपलब्ध कराई जाए जितनी सूचना मांगी गई हो, कम या आधी अधूरी सूचना कभी नहीं देनी चाहिए। सूचना स्पष्ट व सरल भाषा में होनी चाहिए। किसी भी लाइन का डबल अर्थ न निकलता हो। यह प्रयास करना चाहिए कि आवेदक प्राप्त सूचना से संतुष्ट हो और अपील करने की आवश्यकता न पड़े। इस संदर्भदाता के रूप में श्री प्रमोद पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०२०द०अधिकारी, श्री संदीप गुप्ता, वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार श्री विनोद प्रसाद मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी, श्रीमती सरिता उनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने सूचना अधिकार अधिनियम के मुख्य पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यकम के संयोजक में श्री मौ० इमरान अन्सारी, वरिष्ठ सहायक, श्री गगनदीप रावत, प्रधान सहायक (नाजिर), श्री उमर फारूख, कनिष्ठ सहायक, कपिल शर्मा, कम्यूटर प्रोग्रामर उपस्थित रहे।