राज्यस्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में शिवडेल स्कूल के अरनव नेगी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 12 सितम्बर 2024 को डायट बागेश्वर में आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में उत्तराखंड के सभी जिलों से लगभग 26 बच्चों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार के कक्षा दस के छात्र अरनव नेगी ने मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी नेगी के निर्देशन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और हरिद्वार जिले का मान बढ़ाया। इससे पूर्व भी अरनव नेगी ने ब्लॉकस्तरीय और जिलास्तरीय विज्ञान संगोष्ठियों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
अरनव नेगी की इस सफलता पर स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी जी, प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल, कोऑर्डिनेटर विपिन मालिक एवं समस्त शिक्षकगण ने उसे शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।