चुराई गई नकदी के साथ दो शातिर गिरफ्तार
मुनीश शर्मा
हरिद्वार। 12/08/2024 को थाना सिडकुल पर तहसील पुत्र आबिद निवासी बराला थाना कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश ने थाना स्थानीय पर आकर एक लिखित तहरीर जिसमें दिनांक 10 अगस्त को अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा वादी के घर से एक सैमसंग मोबाइल फोन व 7500 चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 463 / 2024 धारा 305 (1)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवान को दी गई। दिनांक 13/09/24 को पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से नवोदय नगर की ओर जाने वाले रास्ते से दो अभियुक्त गण सोनू पुत्र स्वर्गीय माहीचंद निवासी ग्राम आनेकी थाना सिडकुल उम्र 22 वर्ष व सूरज पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम आनेकी थाना सिडकुल उम्र 18 वर्ष को नगदी ₹4000 के साथ पकड़ लिया गया। उक्त अभियोग में धारा 317(B) BNS की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तगण को न्यायालय में पेश गया है।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी थाना सिडकुल
2. उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
3. कांस्टेबल 200 हरि सिंह रावत थाना सिडकुल
4. रिक्रूट कांस्टेबल प्रियांशु थाना सिडकुल।