हनुमंतपुरम विकास मंच ने दिवंगत रमेश कुमार अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि
मनन ढिंगरा
ऋषिकेश। 13 सितंबर हनुमंतपुरम विकास मंच के संरक्षक राजेश अग्रवाल के पिता के निधन पर मंच के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और उनको अपनी श्रद्धांजलि दी ।
कल 12 सितंबर 2024 को शाम लगभग 6:00 बजे रमेश कुमार अग्रवाल हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश ने 100 वर्ष की उम्र पारकर बैकुंठ धाम को प्रस्थान कर गए श्री रमेश कुमार अग्रवाल जी धर्मात्मा सामाजिक एवं गांधीबादी विचारों से प्रेरित थे देश की आजादी में देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ आजादी की लड़ाई में भागीदारी निभाई कई महीनो जेलो में रहे लेकिन पेंशन मेडिकल जैसी कोई सुविधा नहीं ली सदैव खादी बस्त्रो का धारण किया नेत्रदान के कार्य से प्रेरणा लेकर नेत्रदान का संकल्प लिया जिसे परिवार वालों ने उनके नेत्रदान कर संकल्प पूरा किया । रमेश अग्रवाल जी अभी तक कोई दवाई इंजेक्शन तक नहीं लगवाई यहां तक कोविड का भी कोई इंजेक्शन नहीं लगवाया 100 वर्ष की उम्र को पार कर भगवान का नाम लेते-लेते स्वर्ग सिधार गए शोकाकुल परिवार में उनके सुपुत्र डॉ नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,अनूप अग्रवाल ने आज उनको मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी ।
मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा, बृजपाल राणा सत्यनाम अरोड़ा, राजेंद्र भोला, प्रदीप चावला, चंद्रभान आसूजा, योगेश ब्रेजा, अनुराग वर्मा, चंदन सिंह, जगदीश छोकरा, हरि ओम कक्कड़, जितेंद्र रावत, संजय कक्कड़, राजेंद्र किरसाली, राजीव शर्मा, हरीश गुलाटी, सागर अरोड़ा, हर्षित गुप्ता, राजेश सूद, कमल असवाल, अनिल कक्कड़, प्रदीप बक्शी, लिखवार सिंह नेगी,मकान सिंह, भास्कर कुलियाल, पी डी बिजलवान व तमाम सदस्यों ने उनको अपनी श्रद्धांजलि दी।