अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिरी कार,बहादराबाद पुलिस ने कार मालिक को सकुशल बचाया
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। बहादराबाद नहर पटरी से ज्वालापुर जाते समय देर रात लगभग 1:00 बजे एक इनोवा कार नहर में गिर गई। पुलिस जानकारी के मुताबिक जर्स कंट्री निवासी ज्वालापुर कार मालिक को बहादराबाद पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया। कार मालिक ने बताया कि बहादराबाद नहर पटरी से जर्स कंट्री जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर कार नहर में गिर गई। गाड़ी का सनरूफ तोड़कर बहादराबाद पुलिस की मदद से देर रात ही कार मालिक को सकुशल बाहर निकाला गया। बहादराबाद बाजार चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर ने टीम के साथ आज सुबह 8:30 बजे इनोवा कार को भी नहर से बाहर निकलवाया। कार मालिक ने बहादराबाद पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद प्रकट किया।