हरिद्वार में खुले वाणिज्य न्यायालय: एड०धीरज मनचंदा
हरिद्वार में खुले वाणिज्य न्यायालय: एड०धीरज मनचंदा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिला हरिद्वार में वाणिज्य न्यायालय बनाने के लिए धीरज मनचंदा एडवोकेट द्वारा पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हाल में ₹3,00,000/- से ऊपर समस्त उत्तराखंड के सभी वाद सुनने का क्षेत्राधिकार केवल देहरादून कोर्ट के पास है, जिससे आम लोगो को काफी परेशानी हो रही है। धीरज मनचंदा एडवोकेट द्वारा हरिद्वार में एमएसएमई कैंप काउंसिल की भी मांग की गई जिससे सिडकुल में कार्यरत फैक्ट्रियों को सहूलियत मिले।