राष्ट्रीय एकता दिवस पर ग्राम माजरा में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन
सचिन शर्मा
रुड़की। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रुड़की ब्लॉक गांव माजरा में दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस नेशनल यूनिटी डे के अवसर पर दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी यूथ क्लब की बालिकाओं ने दौड़ में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक अंजलि रानी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जगह जगह रन फॉर यूनिटी का आयोजन होता है। रन फॉर यूनिटी का आयोजन हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख देता है। यह आयोजन हम सबको अपने देश की विविधता में एकता का महत्व समझाता है। इस दौड़ में सम्मिलित होकर सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। रॉयल यूथ क्लब की अध्यक्ष प्रियंका ने प्रतिभागी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक अंजलि रानी द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई। दौड़ में प्रथम स्थान सोनिया,द्वितीय स्थान दिव्या, तृतीय स्थान वांशिक ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक अंजलि रानी द्वारा दौड़ में प्रतिभागी सभी बालिकाओं को कीट वितरण की गई।
प्रतियोगिता में सोनिया, आराधना, वंशिका, सुमन, राधिका, वंदना, दिव्या, जिया प्रियंका,कोमल, कीर्तिका समस्त प्रतिभागियों, प्रतिभाग किया।