पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में देखो सीखो व करो कार्यशाला का होगा आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में देखो सीखो व करो कार्यशाला का होगा आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में पूर्व व्यवसायिक कार्यक्रम एनईपी-2020 के अंतर्गत विभिन्न स्किल्स जैसे सिलाई, टाई डाई ,साईकल मररम्मत सीखना, टूल्स औजारों के बारे में जानना, सांचे से मोमबत्तियां बनाना, कारपेंटरी (काष्ठ कला) का प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करना, शैक्षिक भ्रमण नर्सरी, डेरी फार्म का"पीएम श्री" कार्यक्रम के अंतर्गत अक्टूबर माह के अंत तक इन कौशलों को सिखाया जाएगा ,जिसका आरम्भ आज से किया गया,जिसमें इन से सम्बंधित एक्सपर्ट विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को कार्यशाला में सम्मलित किया जायेगा। जिसका मूल उद्देश्य छात्रों में विभिन्न व्यवसाय से परिचित कराना, उनसे जुड़े लोगों से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करना श्रम के महत्व को समझना व अपने कार्यों में उनको क्षमतानुसार लागू करना। प्राचार्या रीता इंदरजीत जी ने छात्रों से इन विधाओं को लगन से सीखने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि नई शिक्षा नीति केवल किताबों से ज्ञान के साथ साथ हुनरमंद होने के लिए कक्षा 6 से विभिन्न एक्सपर्ट द्वारा कोई ना कोई कौशल सीखने को प्रेरित कर रही है, जिससे आगे की कक्षाओं में कोई ना कोई व्यवसायिक कोर्स चुन सकेंगे। राजेश कुमार जी के नेतृत्व में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निम्न शिक्षकों ने सहयोग किया श्रीमती चंचल वर्मा, के एल सारस्वत, श्री डीपी थपलियाल, संजीव उपाध्याय उपस्थित रहे।