बजरंग दल के आयोजन में भक्तों ने उत्साहपूर्वक किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन हनुमान शिव मंदिर परिसर पर आज हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ मे अद्भुत उत्साह था जिसमें आज मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यापारी श्रवण गोयल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजेश सेठ्ठी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
बौद्धिक विषय लेते हुए बजरंग दल विकास वर्मा ने कहा आज धनतेरस के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा साप्ताहिक मिलन केंद्र पर उपस्थित हनुमान भक्तों के साथ चर्चा विषय हिंदू त्योहार रहे जिसमें देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान हिंदू त्योहार निभाते हैं जिनके कारण एक बहुत बड़ा वर्ग इन पर्वों से आर्थिक रूप से जुड़ा है कहीं न कही हम हिन्दू समाज को इन पर्वों में भी हमको जिहाद का सामना करना पड़ रहा है हिंदू त्योहारों से जुड़ी सभी वस्तुएं चाहे वह होली पर रंग हो चाहे वह दिपावली पर आतिशबाजी हो चाहे वह पवित्र पूजा पाठ से संबंधित सामग्री हो उनमें बहुत बड़े पैमाने पर ऐसे समुदाय के लोग जुड़ गए हैं जो हिंदू त्योहारों को अपना आधार मानकर उनसे कमाई कर अपने परिवार का आर्थिक रूप से लालन-पालन कर पेट तो पालते हैं परंतु वह हिंदू धार्मिक मान बिंदुओ को कुचलना के लिए तत्पर रहते है लगातार होने वाले हिंदू आयोजनों का विरोध करते हैं जबकि उन त्योहार से सबसे ज्यादा आर्थिक लाभ वही कमाते हैं अब समय आ गया है हिंदू समाज को तय करने का की इन त्योहारों पर जो दीपावली मानता है जो होली मनाता है वही उन त्योहार पर आर्थिक रूप से संपन्न भी हो और ऐसे लोग जो हिंदू त्योहारों पर हिंदू धार्मिक यात्राओ पर पत्थर बरसाते है, मंदिर में पूजा अर्चना का विरोध करते हैं ऐसे तत्वो को चिन्हित कर उनका पूर्ण रूप से आर्थिक बहिष्कार किया जाए उन्होंने कहा कि आज धनतेरस के पावन दिवस पर भगवान धन्वंतरि की कृपा सभी पर बनी रहे और आप सभी की दीर्घायु व आरोग्य जीवन के साथ सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में बजरंग दल से अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, सचिन गुजराती श्रीमान अनिल चौहान, अनीता चौहान, प्रेम सेठ्ठी,बृजेश चौहान, नीरज शर्मा , मनप्रीत सिंह, लखन खन्ना, अमन राजवंशी, बलदेव परासर व अन्य रहे।