बाहरी लोगों द्वारा स्थानीय महिलाओं को फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में कीर्तिनगर कांग्रेस ने डीएम टिहरी को भेजा ज्ञापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। आज नगर कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर द्वारा बाहरी लोगों द्वारा स्थानीय लड़कियों एवं महिलाओं को बहला फुसला कर भागने एवं धर्म परिवर्तन करने की बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन प्रेषित किया। सोशल मीडिया कांग्रेस प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल ने कहा कि बाहरी लोगों द्वारा क्षेत्र में लगातार लड़कियों एवं महिलाओं को बहला फुसला कर भागने एवं धर्म परिवर्तन करने की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन अपराधियों के जहन में जरा भी पुलिस का एवं सरकार का भय नहीं है। जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि पुलिस को निर्देशित करें कि समय-समय पर बाहरी लोगों का सत्यापन करते रहें। भाजपा,आरएसएस और बजरंग दल के लोगों का अपनी ही सरकार अपनी ही पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने से साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि जब भी देश,प्रदेश में चुनाव होते हैं तो कहीं ना कहीं भाजपा,आरएसएस के लोग लव जिहाद और हिंदू मुस्लिम कर सनातनियों की भावनाओं को भड़काकर समाज में भय एवं घृणा का माहौल पैदा कर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। आज उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है लेकिन भाजपा सरकार महिला अपराध घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से भाजपा सरकार की नाकामी और उत्तराखंड पुलिस की नाकामी साफ झलकती है। जाखणी क्षेत्र में घटी इस घटना की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। और पुलिस से अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करती है। सेवादल प्रदेश सचिव मंगतराम मटियाल ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिएबाहरी व्यक्तियों का समय-समय पर सत्यापन एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की बात कही। महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मीनाक्षी पोखरियाल ने कहा कि भाजपा सरकार महिला अपराध को रोकने में नाकाम रही है अंकिता भंडारी हत्याकांड हो,देहरादून की घटना,लाल कुआं की घटना,उत्तरकाशी की घटना या कुमाऊं की घटनाएं हो हर जगह भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अपराधों में संकलित पाए गए लेकिन भाजपा सरकार ने उनको बचाने का काम किया उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जो बहुत चिंता का विषय है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह,रामलाल नौटियाल,मंगतराम मटियाल,वीरेंद्र राणा,मीनाक्षी पोखरियाल,अनीता देवी आदि उपस्थित रहे।