जिलाधिकारी पौड़ी ने बैकुंठ चतुर्दशी मेले के लिए 30 समितियों का गठन किया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम के प्रशासक जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ.आशीष चौहान ने मेले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तय करते हुए 30 कमेटियां बना दी गई है। जिसमें संरक्षक मंडल में सांसद अनिल बलूनी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत समेत डीएम गढ़वाल बनाये गये है। जबकि सलाहकार समिति में नगर निगम आयुक्त एवं एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। सलाहकार समिति में सचिव की जिम्मेदारी धीरज राणा,सह सचिव रविराज बंगारी,मंहत आशुतोष पुरी,पूर्व पालिका अध्यक्षक मोहनलाल जैन,जितेन्द्र धिरवाण,दिनेश असवाल को सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही सामूहिक परेड़ में एसएसबी,एनआईटी,मेडिकल कॉलेज,पॉलीटेक्निक,एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में समस्त विद्यालयों को रखा गया है। जिसकी जिम्मेदारी बीईओ खिर्सू अश्वनी रावत को दी गई है। इसके साथ ही विद्यालयों की झांकियां,सांस्कृतिक कार्यक्रम,विद्यालयी प्रतियोगिताएं,मेहन्दी,रंगोली,चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता,भजन रात्रि (सीतापुर नेत्र चिकित्सालय),गढ़वाली रात्रि कार्यक्रम,स्टार नाईट,पण्डाल व्यवस्था,श्रीनगर के सितारे (डांसिंग,सिंगिंग),कमलेश्वर मंदिर एवं सम्बन्धित मार्गों की सजावट,बाजार की सजावट,खेल-तमाशे,झूले,विभागीय स्टाल,नमामि गंगे कार्यक्रम सहित 30 समितियों का गठन किया गया। जिसमें विभागी अधिकारियों को प्रभारी एवं श्रीनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाजिक कार्यकर्ताओं को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। गढ़वाली रात्रि कार्यक्रम प्राचार्य अनिल बिष्ट प्रभारी तथा राजेन्द्र बिष्ट को सह प्रभारी बनाया गया है। स्टार नाईट का प्रभारी अनिल कुमार तहसील श्रीनगर तथा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी को सह प्रभारी बनाया गया है। मीडिया प्रबन्धन की जिम्मेदारी में सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,शशि पंवार एवं गणेश भट्ट को दी गई है। जबकि प्रचार-प्रसार की व्यवस्था जिला सूचना अधिकारी पौड़ी के साथ वीडीओ दृष्टि आनंद,गिरीश पैन्यूली और पंकज सती को दी गई।