नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार,स्थानीय युवक भी शामिल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली कीर्तिनगर के अंतर्गत आज नाबालिक लड़की को विशेष समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वादिनि मधु देवी ने लिखित तहरीर में अपनी नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष के साथ सलमान पुत्र नामालूम निवासी किरायेदार (नाई की दुकान) विजयराम गोदियाल जाखणी कीर्तिनगर टि.ग.द्वारा छेड़खानी करने एवं धर्म परिवर्तन के लिये प्रेरित किये जाने के सम्बन्ध में दी गयी,जिसके आधार पर कोतवाली कीर्तिनगर में उत्तराखण्ड धर्म स्वतन्त्रता पोक्सो अधिनियम बनाम सलमान उपरोक्त पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सलमान उपरोक्त का पूरा नाम पता सलमान उर्फ इशान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी ग्राम अकबरपुरा चौगांवा,थाना नजीमाबाद, जिला बिजनौर उ.प्र.उम्र 23 वर्ष एवं (2) शान मलिक पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम मौ आज्जमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर उ.प्र.उम्र 24 वर्ष ज्ञात हुआ। दिनांक 28.10.2024 की रात्रि लगभग 23.50 बजे पीड़िता वादिया की पुत्री का अपने घर से गुम हो जाने की मौखिक सूचना पीड़िता की मां मधु देवी उपरोक्त द्वारा दी गयी जिसके आधार पर थाना कीर्तिनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया एवं साथ ही पीड़िता/अपहर्ता की तलाश/बरामदगी हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी के आधार पर थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम उफल्डा में स्थित खुशाल रावत के जिम की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें दो व्यक्तियों को अपहर्ता के साथ आते जाते देखा गया, शिनाख्त करवाने पर संदिग्धों के नाम पते क्रमशः राकेश भट्ट पुत्र दाताराम भट्ट निवासी ग्राम घिल्डियाल गांव तहसील व थाना कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष एवं मोहसिन नाम पता अज्ञात प्रकाश में आया। नामजद अभियुक्त सलमान उपरोक्त एवं इमरान अहमद की गिरफ्तारी हेतु भेजी गयी पुलिस टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस एवं सुरागरसी पतारसी के आधार पर नाबालिग अपहर्ता को आज्जमपुर तुलसी उर्फ गढी थाना नजीमाबाद उ.प्र से बरामद किया गया तथा उक्त अपहर्ता से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त सलमान एवं शान मलिक उपरोक्त को दिनांक 29.10.2024 को सहानपुर नजीबाबाद उ.प्र.से उनके मस्कन से समय 6.30 हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया एवं प्रकाश में आये अभियुक्त राकेश भट्ट उपरोक्त को स्थानीय पुलिस टीम द्वारा समय करीब 21.45 बजे जाखणी कीर्तिनगर उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया।