गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लक्सर में श्री अखंड साहब का पाठ शुरू
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। लक्सर में साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी की माता गुजर कौर जी व चार साहबजादों की महान कुर्बानी को समर्पित 3 दिवसीय महान शहीदी दिवस की आज शुरुआत हो गई है जिसमें आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हरिद्वार रोड लक्सर में श्री अखंड पाठ साहिब जी के पाठ प्रारंभ किए गए। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग परसों 22 तारीख में गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगे,उपरांत कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे, जिसमें बाहर से आए रागी जत्थे संगत को गुरु इतिहास के साथ जागरूक करेंगे।
You Might Also Like...