पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में लोक संस्कृति दिवस का आयोजन
सचिन शर्मा
रायवाला। 23/12/2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में लोक संस्कृति दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यह आयोजन उत्तराखण्ड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन (24 दिसंबर ) के उपलक्ष्य में किया जाता है। सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीता इंद्रजीत सिंह ने बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने बडोनी जी के जीवन और महान कार्यों का स्मरण किया तथा लोक के प्रति उनके समर्पण को भावी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में भाषण के अलावा छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम संचालन ग्यारहवीं की छात्राओं दिशांकी और हर्षिता ने किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी तथा श्री जे. पी. सिंह, श्री किशनलाल सारस्वत, श्रीमती माधवी तिवाड़ी, श्री रामचंद्र सिंह, श्रीमती मुसकान, श्री राजेश कुमार , श्री मनमोहन सिंह, श्री आदेश कुमार, श्री सृजन रस्तोगी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।