पहाड़ों की रानी मसूरी में गोल्फ कार्ट का एसडीएम सदर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में गोल्फ कार्ट का विधिवत्त शुभारंभ हो गया है एसडीएम सदर हरि गिरी द्वारा गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाकर माल रोड पर रवाना किया। इस मौके पर रिक्शा चालकों में खुशी की लहर देखी गई। बता दे कि पहले चरण में मसूरी माल रोड पर चार गोल्फ कार्ट को चलाया जा रहा है जिससे कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक माल रोड पर गोल्फ कार्ड का आनंद ले सके व माल रोड को व्यवस्थित भी किया जा सके।एसडीएम सदर हरि गिरि ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा यह मसूरी में पर्यटन की दृष्टि और शहर की आवश्यकता के अनुसार गोल्फ कार्ट को संचालित किया जा रहा है। शहर को व्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका और रिक्शा चालकों के सहयोग से मसूरी में गोल्फ कार्ट की शुरुआत हो गई है और उनको पूरी उम्मीद है कि मसूरी में गोल्फ कार्ट का बहुत ही बेहतर तरीके से संचालन किया जाएगा उन्होंने कहा कि पहले चरण में नगर पालिका के सहयोग से 4 गोल्फ कार्ट को लाया गया है और शहर की आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर गोल्फ कार्ट को मसूरी शहर में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी के विभिन्न र्प्यटन स्थल तग जाने के लिये गोल्फ कार्ट के रूट को निरघारण किया जायेगा।
मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने बताया प्रषासन के सहयोग से मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालक को लेकर प्रशासन से लगातार वार्ता की जा रही थी जिसके तहत मसूरी रिक्शा चालक की विधवा महिलाओं को पटरी में व्यवस्थित किया जाएगा वहीं जो लोग रिक्शा छोड़ना चाहते हैं उनको उचित मुहावरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका मसूरी और मजदूर संघ के बीच में एक अनुबंध गोल्फ कार्ट को संचालन करने के लिए अनुबंध किया जाएगा जिसमें भविष्य में गोल्फ कार्ट को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं हो। इस मौके पर गौरव कुमार एसडीएम मसूरी भी मौजूद थी।