संदीप प्रधान ने वार्ड नंबर 58 से जताई भाजपा टिकट की दावेदारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार। भाजपा नेता संदीप प्रधान ने सैकड़ो लोगों के साथ जाकर विधायक आदेश चौहान को अपना आवेदन पत्र दिया संदीप चौहान प्रधान वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पद पर हैं वार्ड नंबर 58 से निरंतर सभी की पहली पसंद बने संदीप प्रधान को निरंतर क्षेत्रीय लोगों का सहयोग मिल रहा है संदीप प्रधान द्वारा क्षेत्र में काफी लंबे समय से अनेकों कार्य कराए गए हैं और साथ में गणपति धाम फेस वन फेस टू राज विहार फेस 1 फेस 2 फेस 3 4 महेंद्र बिहार राजा गार्डन के सैकड़ो से अधिक संख्या में लोगों ने विधायक से अनुरोध किया संदीप प्रधान को चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर जिसमें विजय शर्मा रविंद्र राणा पंडित प्रदीप सैनी राजकुमार चंदन पंकज धीमान आशा नेगी पांडे ओम सिंह विजयपाल चौहान नितिन त्यागी प्रेमानंद स्वामी चौधरी जगपाल सिंह मनीष तोमर दीपक चौहान सुरेश चौहान जॉनी चौहान और सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग वार्ड नंबर 58 से भरी बहुमत के साथ मौजूद रहे ।