युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री शानू गिरी की पत्नी ने महापौर टिकट के लिए किया आवेदन
आकाश गोस्वामी
हरिद्वार । निगम निगम चुनाव में मेयर के लिए किया आवेदन हरिद्वार युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री शानू गिरी ने अपनी धर्मपत्नी दीक्षा गिरी के लिए कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी सीवी चौहान जी को साथियों सहित दिया आवेदन शानू गिरी पिछले कई वर्षों से कांग्रेस की सेवा करते आ रहे हैं और युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर सेवा दे चुके हैं और उन्होंने कहा कि मैं शहर व्यापार मंडल में भी सक्रिय रहता हूं और कांग्रेस के प्रति हरिद्वार शहर के कई लोगों को जागरूक करता हूं जय कांग्रेस..
आवेदन पत्र देने वालों में शानू गिरी के साथ गौरव गिरी मोनू धीमान शुभम गिरी अन्य साथी उपस्थित रहे।