विधायक उमेश कुमार ने वार्ड 29 के निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष लोधी के कार्यालय का किया उद्घाटन
शिवम मेहता
हरिद्वार : वार्ड नंबर 29 कुमारगड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष लोधी द्वारा 14/1/2025 को अपने कार्यालय का उद्घाटन लक्सर खानपुर विधायक उमेश कुमार से कराया गया। उमेश कुमार ने समाज की जनता से एक वादा किया अगर आप हर्ष लोधी को भारी मतों से विजय बनाते हैं तो वह 51 निर्धन कन्याओं का विवाह अपने निजी खर्चे से करेंगे। उन्होंने हर्ष लोधी को यह भी आश्वासन दिया कि तुम्हारे वार्ड में किसी भी चीज की कोई भी समस्या होगी वह मेरी समस्या होगी,मैं उसका जल्द से जल्द समाधान करूंगा। आपके अपने बच्चे हर्ष लोधी आपके समाज के बच्चे हर्ष लोधी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।