वार्ड का विकास और महिलाओं की सुरक्षा हमारा मुख्य संकल्प : निशा चौहान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल/मनीषा सूरी
हरिद्वार। वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय प्रत्याशी निशा अरविंद चौहान ने कहा कि वार्ड का विकास और महिलाओं की सुरक्षा हमारा मुख्य संकल्प है। वार्ड में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे वार्ड की सड़क सफाई ब्रह्मपुरी और में रोड को जोड़ने वाला पुल पुनः निर्माण कराना और महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को सरल उपलब्ध कराना क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा से हर गली को लैस करना जिसे गली के अंदर गंदगी और अप्रिय घटना को रोका जा सके क्षेत्र में कैमरे लगने के बाद चोरी और बच्चों की सुरक्षा में अहम योगदान रहेगा आज जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद रूपी उनके द्वारा अलमारी के निशान पर वोट करने की अपील की गई और यह विश्वास दिलाया गया कि वह यदि पार्षद प्रत्याशी के रूप में विजय हासिल करती हैं तो अपने द्वारा दिए गए सभी वचनों का है समय से पालन करेंगे सभा में सभी महिलाओं को माला पहना कर सम्मान किया गया क्षेत्र की बेटी और बहू और क्षेत्र से पिछले 50 वर्ष से जुड़े होने का हवाला देते हुए अलमारी के निशान पर वोट करने कि अपील करी गई।