नई उड़ान फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
सचिन शर्मा
हरिद्वार। सर्द रात और सर्द मौसम में हमारे आसपास कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें एक छोटे से सहारे की जरूरत होती है हरिद्वार जैसे शहर में पूरा दिन शीत लहर और रात को कोहरे की चादर से सड़क पर रहने वाले लोग काफी परेशान हैं ऐसे में हमारी और पूरे समाज की जिम्मेदारी यह हो जाती है कि ऐसे लोगों के लिए कुछ ना कुछ किया जाए.नई उड़ान फ़ाउण्डेशन ने मकर संक्रान्ति के पर्व पर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जरूरतमन्दो को कंबल वितरित किए । नई उड़ान फाउंडेशन सड़को पर उतरकर सभीं जरूरतमंदों तक मददगार बन पहुँचा और सभी बच्चों, बुज़ुर्गों को कम्बल,मोज़े,शॉल,मूंगफली,तिल,गुड आदि बाँट कर सेवा भाव से मकर सक्रांति का पर्व मनाया।फ़ाउंडेशन अध्यक्ष विनीता गोनियाल ने कहाँ कि संस्था समय समय पर सामाजिक कार्यों में अपना यौगदान देती आ रही है और हर साल की तरह इस साल भी हमने ये कार्य किया है।संस्था से विभा गर्ग,प्रीति गुप्ता ,गुणमय आदि ने उपस्थित रह कार्य सम्पन्न कराया।