भारी वाहनों के चलने से अलीपुर के ग्रामीण परेशान
अभिषेक पेंगवाल
हरिद्वार। ब्लॉक बहादराबाद के गांव अलीपुर में सड़क के आस पास रहने वाले लोगों को हो रही आने जाने दिक्कत बार बार इन ट्रैक्टर ट्रॉली वालों को बहुत समझाया लेकिन इनपर इसका कुछ फर्क नहीं पड़ता है कल दिनांक 14 जनवरी को सड़क पर दो घंटे का जाम लगा रहा।अलीपुर रोड पर ये गन्ने का ट्रैक्टर फंसा रहा ओर। ग्राम वासियों ने पहले भी भारी वाहनों को आने से मना कर दिया था फिर भी नहीं मान रहे।संदीप शेखर राहुल प्रदीप सनी अंकित अरुण ललित आदि मौजूद रहे।
You Might Also Like...