परिजनों से बिछड़े बालक-बालिका को आरपीएफ हरिद्वार ने उनकी माता के सुपुर्द किया
मनन ढींगरा
हरिद्वार। 15/01/2025 को आर0 पी0 एफ0 पुलिस कर्मचारी द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन को एक बालक 7 वर्षीय एवं बालिका 4 वर्षीय के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लावारिस अवस्था में मिलने की सूचना दी गई। सूचना प्राप्त कर टीम कॉलर द्वारा बताए गए पते पर पहुंची इसके पश्चात दोनों बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस लाया गया। उनसे पूछताछ की गई उनके द्वारा बताया गया कि हम अपनी माता के साथ हरिद्वार आए हैं हमारी माता टिकट लेने गई है जो अब तक नहीं आई हैं। इसके पश्चात टीम द्वारा बच्चों की माता को ढूंढा गया। बच्चों द्वारा अपनी माता को पहचान लिया गया। इसके पश्चात टीम द्वारा उनकी निजी जानकारी प्राप्त कर फार्म 20 पर हस्ताक्षर कराकर बालक बालिका को उनकी माता की सुपुर्दगी में दे दिया गया।