भक्तियाना मय शीतलामाता में जर्जर बिजली के खम्बों को पार्षद ने की बदलने की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पौड़ी रोड़ के पास भक्तियाना मय शीतलामाता में बिजली के खम्बों की जर्जर स्थिति को लेकर पार्षद पूजा किमोठी ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग श्रीनगर से मुलाकात कर पत्र ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि वार्ड 29 में कई बिजली के खम्बें वर्षों पुराने होने के कारण जर्जर स्थिति में हैं और बरसात के समय इनके गिरने का भय बना हुआ रहता है और बिजली की हाई टेंशन लाइन की तारों को घरों की छतों के ऊपर से हटाया जाना चाहिए। पूजा किमोठी ने अधिशासी अभियंता से अनुरोध किया है कि वह अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें कि शीघ्र नए खम्बें मजबूत तरीके से लगवाएं। उन्होंने कहा कि यह समस्या जान की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है और इसका समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। पार्षद पूजा किमोठी ने कहा कि वार्ड के लोगों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि जर्जर बिजली के खम्बों को बदला जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता से अनुरोध किया है कि वह इस समस्या का शीघ्र समाधान करें।